West Bengal Police Recruitment 2023: Apply now for 1420 Vacancies

By Admin

Verified

Published on:

Follow Us

West Bengal Police Recruitment 2023: पश्चिम बंगाल महिला पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने वर्ष 2023 के लिए भारी संख्या मे महिला कॉन्स्टेबल भर्ती की घोषणा कर दी है, यहाँ कुल पदों की संख्या 1420 देखने को मिल रही हैं। ये उन महिलाओं के लिए सुनेहरा अवसर है, जो पुलिस विभाग (Defence) मे अपनी सेवा देने की चाह रखती है। पश्चिम-बंगाल पुलिस भर्ती विभाग ने 1420 पदों के लिए आवेदन लेना प्रारंभ कर दिया है। इन पदों पर पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होने न्यूनतम आयु 18 वर्ष और आवश्यक शैक्षिक योग्यता जैसे कुछ मानदंडों को पूरा करना होगा।

पश्चिम बंगाल महिला पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023: WB इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1420 पदों पर महिलाओं को पुलिस कॉन्स्टेबल बल में शामिल करेगा और पश्चिम-बंगाल के लोगों की सेवा करने का एक बड़ा अवसर प्रदान करेगा।

West Bengal Police Recruitment 2023 | West Bengal Lady Police Recruitment 2023 Apply Now

उम्मीदवारों को निम्न चयन प्रक्रिया को पार करना होगा। जिसमें (लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, चिकित्सा परीक्षण और व्यक्तिगत साक्षात्कार) जैसे विभिन्न चरण शामिल होंगे।

All details for West Bengal Police Recruitment 2023

Recruitment OrganizationWest Bengal Police Recruitment Board (WBPRB)
Post NameLady Police Constable
Total Vacancies1420
Apply modeOnline
Apply start from23-04-2023
Last date to apply22-05-2023
Apply nowClick Here
Join Telegram Channel to get latest govt job updatesClick Here

Educational Qualification for West Bengal Police Recruitment 2023

पश्चिम बंगाल महिला पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023: (WB) ने पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए उम्मीदवारों की पात्रता का मानदंड निम्न रखा है। 

  • उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन या इसके समकक्ष माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • (WBPRB) ने साफ शब्दों में कहा है की, उम्मीदवारों को बंगाली भाषा बोलने , पढ़ने और लिखने का ज्ञान होना चाहिए ( Hill Sub-Divisions of Darjeeling & Kalimpong Districts के स्थानीय उम्मीदवारों पर ये नियम लागू नही होगा)

Application fees for WB Police Recruitment 2023 – पश्चिम बंगाल महिला पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन भर्ती आवेदन प्रक्रिया के दौरान ही करना होगा ।(WB) के लिए आवेदन शुल्क डेबिट/क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई इत्यादि के माध्यम से शुल्क मान्य होगा। आवेदन शुल्क नीचे दिए गए तालिका में अवलोकित किया गया है

CategoryApplication fees
For all category acpt schedule caste/Schedule Tribe (WB)Rs. 150 & Rs. 20 (processing fees)
Schedule Caste (WB)Rs. Nil Rs. 20 ( Processing fees)
Schedule TribeRs. Nil Rs. 20 ( Processing fees)

How to apply for WB lady police constable recruitment 2023

पश्चिम बंगाल महिला पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए इच्छुक उम्मीदवार (WBPRB) के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है, आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर दिए निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़े और अपनी पात्रता मानदंडों और शैक्षिक योग्यता को सुनिश्चित करे।

तालिका मे दिए गए (West Bengal Police Recruitment Board) के अधिकारिक पोटल पर जा कर पश्चिम बंगाल महिला पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकते है।

Important Links for WB Lady Police Constable Recruitment 2023

Join TelegramClick Here
Apply now for WB Lady Police Constable Recruitment 2023Click Here
Download Official Notification PDFClick Here
Official Websitehttps://prb.wb.gov.in/
Read more related articlesBARC Recruitment 2023 Apply Now: 4374 पदों पर निकली भर्तियां योग्यता, आयु सीमा, संपूर्ण जानकारी

FAQs

What is the last date to apply for West Bengal Police Recruitment 2023?

Also Read

Candidates can apply for the post of constable (West Bengal Police Recruitment 2023) till 22 May, 2023.

How to apply for West Bengal Police Recruitment 2023?

Follow these steps to apply for West Bengal Police Recruitment 2023. Read more

Admin

Prabhat Chauhan, founder of SarkariJobsbharti.in, leverages his background in Political Science and Economics to provide insightful guidance for navigating government job opportunities in India.

Leave a Comment