PM-MKSSY Yojana 2024: देश में किसानों की आय बढ़ाने और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा मछली पालन को एक महत्वपूर्ण क्षेत्र माना जा रहा है। 8 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने “प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना (पीएम-एमकेएसएसवाई)” को मंजूरी दी है।
इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार 6,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी और यह योजना 2023-24 से 2026-27 तक लागू की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मछली पालन से जुड़े व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया जाएगा। यह योजना मछुआरों, मछली श्रमिकों, मछली विक्रेताओं, मालिकाना फर्मों, साझेदारी फर्मों, पंजीकृत कंपनियों, सोसाइटियों, एलएलपी, सहकारी समितियों, संघों, एसएचजी, एफएफपीओ और स्टार्टअप्स को समर्थन प्रदान करेगी।
क्या है प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना (PM-MKSSY Yojana 2024)का उद्देश्य
सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य मत्स्य पालन क्षेत्र को औपचारिक बनाना और मत्स्य पालन से जुड़े सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों को समर्थन देना है। फिशरीज सेक्टर में महत्वपूर्ण उपलब्धियों के बावजूद इस क्षेत्र में कई क्षेत्रीय चुनौतियां महसूस की जा रही हैं। फसल जोखिम, कार्य आधारित पहचान की कमी, लोन तक पहुंच ना होना, छोटी और माइक्रो यूनिट द्वारा बेची जाने वाली मछलियों की सुरक्षा और गुणवत्ता बरकरार रखना जैसे मुद्दों को नई प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना के लक्ष्य छह हजार करोड़ रुपये से दूर किया जाएगा।
Trending
PM–MKSSY योजना से जुड़ी जानकारी सबसे पहले पाने और इसका लाभ उठाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ना ना भूलें लिंक नीचे दिया गया है
प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना का फायदा किसे मिलेगा?
सरकार के मुताबिक योजना का लाभ मछुआरे, मछली (जलीय कृषि) किसान, मछली श्रमिक, मछली विक्रेता या ऐसे अन्य व्यक्ति जो सीधे मत्स्य पालन मूल्य श्रृंखला से जुड़े हुए लोगों को होगा। इसके साथ ही प्रॉपराइटरी फर्मों, साझेदारी फर्मों और भारत में पंजीकृत कंपनियों, समितियां, सीमित देयता भागीदारी (एलएलपी), सहकारी समितियों, संघों, स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी), मछली किसान उत्पादक संगठनों (एफएफपीओ) जैसे ग्राम स्तरीय संगठनों के रूप में सूक्ष्म और लघु उद्यम और मत्स्य पालन व जलीय कृषि मूल्य श्रृंखला में लगे स्टार्टअप, किसान उत्पादक संगठनों FPO को योजना का लाभ मिलेगा।
मछली पालन क्षेत्र में बढ़ेगा रोजगार
सरकार के अनुसार, यह योजना सिर्फ मछुआरों के लाभ के लिए ही नहीं है, बल्कि इससे देश में रोजगार का सृजन भी होगा। प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना (PM–MKSSY) से निम्नलिखित लाभ होंगे:
• 40 लाख Small और Mirco यूनिट को पहचान देने के लिए नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफार्म बनाया जाएगा,
• 6.4 लाख Mirco और 5,500 मत्स्य पालन सहकारी समितियों तक लोन की सुविधा पहुंचाई जाएगी,
• गुणवत्ता वाली मछली उत्पादन पर जोर दिया जाएगा,
• पर्यावरण और स्थिरता की पहल को बढ़ावा दिया जाएगा,
• व्यवसाय करने में आसानी और पारदर्शिता की सुविधा दी जाएगी,
• एक्वा कल्चर के लिए बीमा कवरेज की मदद से बीमारी पर रोकथाम लगाई जाएगी,
• वैल्यू एडेड के माध्यम से सीफूड एक्सपोर्ट को बाजार में मजबूत किया जाएगा,
• घरेलू बाजार में मछली और उससे बने प्रोडक्ट की गुणवत्ता में सुधार लाना,
• घरेलू बाजारों को मजबूत किया जाएगा,
• कारोबार का डपलवमेंट, नौकरियों के रास्ते खोलना और कारोबार को आसान बनाया जाएगा,
• कारोबार वाली जगह पर महिलाओं को सुरक्षा दी जाएगी,
• 75,000 महिलाओं को रोजगार देने पर विशेष जोर के साथ इसमें 1.7 लाख नई नौकरियां सृजित होने का अनुमान है और इसका लक्ष्य सूक्ष्म एवं लघु उद्यम मूल्य श्रृंखला में 5.4 लाख निरंतर जारी रहने वाले रोजगार के अवसर पैदा करना भी है।
Important Links for PM-MKSSY Yojana 2024
PM–MKSSY योजना से जुड़ी जानकारी सबसे पहले पाने और इसका लाभ उठाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ना ना भूलें लिंक नीचे दिया गया है
Join Telegram 🔥 | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Read more related articles | HP Patwari Recruitment 2024 Syllabus, Qualification, Age Limit, Apply Online |
Source – Kisaan Samadhan
#PM-MKSSY Yojana 2024 #Pm-mkssy Yojana Apply Online #PM-MKSSY Yojana 2024 Beneficiaries #PM-MKSSY Yojana 2024 Benefits