हिमाचल प्रदेश में खुला नौकरियों का पिटारा, 2600 पदों पर होगी भर्तियां, कई पदों को मिली मंजूरी

By Admin

Verified

Updated on:

Follow Us

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई शुक्रवार की कैबिनेट बैठक में सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों में 2600 Guest Teachers को भरने का फैसला लिया है।

हिमाचल प्रदेश में खुला नौकरियों का पिटारा, 2600 पदों पर होगी भर्तियां, कई पदों को मिली मंजूरी

इनमें 1600 JBT और 1000 स्कूल व कॉलेज कैडर के Lecturer शामिल हैं। प्रारंभिक एवं उच्च शिक्षा विभाग में इनकी नियुक्ति वार्षिक अवधि के आधार पर होगी अर्थात् इन्हे एक साल के लिए रखा जाएगा।

गेस्ट शिक्षक भर्ती मेरिट के आधार पर होगी। कॉलेज लेक्चरर के लिए नेट, सेट और जेआरएफ उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलेगी। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता में 75 फीसदी अंक की शर्त होगी। स्कूलों में नियुक्त गेस्ट शिक्षकों को प्रति पीरियड 200 रुपये मिलेंगे, जबकि कॉलेजों में नियुक्त लोगों को 300 रुपये मिलेंगे। अतिथि शिक्षक को प्रति दिन अधिकतम तीन पीरियड मिलेंगे।

इसके अलावा मंत्रिमंडल ने लोक निर्माण विभाग में Junior Engineer (सिविल) के 40 पद और Junior Technician (वर्क इंस्पेक्टर) के 25 पद, जल शक्ति विभाग में वर्क इंस्पेक्टर के 20 पद, राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिन्द्रनगर, जिला मंडी में विभिन्न श्रेणियों के 7 पद तथा सैनिक कल्याण विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 5 पद भरने को स्वीकृति प्रदान की।

Source – Hindustan

Also read:

Admin

Prabhat Chauhan, founder of SarkariJobsbharti.in, leverages his background in Political Science and Economics to provide insightful guidance for navigating government job opportunities in India.

2 thoughts on “हिमाचल प्रदेश में खुला नौकरियों का पिटारा, 2600 पदों पर होगी भर्तियां, कई पदों को मिली मंजूरी”

Leave a Comment