हिमाचल प्रदेश के इस जिला में भरे जाएंगे 300 पद 10वीं पास उम्मीदवार ऑनलाइन करें आवेदन

By Admin

Verified

Updated on:

Follow Us

हिमाचल प्रदेश के इस जिला में भरे जाएंगे 300 पद 10वीं पास उम्मीदवार ऑनलाइन करें आवेदन

जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पायनियर एंब्रायडरीज लि (Pioneer Embroideries Ltd, Khairi, Kala Amb), खैरी, कालाअंब जिला सिरमौर में 300 पद ट्रेनिज, कॉप्स वाइंडिंग, पीओवाई (POY) व एफडीवाई (FDY) ऑपरेटर तथा ट्रेनीज सुपरवाइजर के भरे जाएंगे। जिसके लिए 06 फरवरी, 2024 को  प्रातः 10 बजे से उप रोजगार कार्यालय संगडाह में भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

क्या रहेगी आयु सीमा

जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने बताया कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 के बीच होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आठवीं, दसवीं पास से लेकर स्नातक व डिप्लोमा धारक पात्र हैं।

दो से तीन साल का न्यूनतम अनुभव होना अनिवार्य है।

कैसे करें आवेदन

उन्होंने बताया कि रोजगार पंजीकरण पोर्टल eemis.nic.in पर इच्छुक आवेदक ऑनलाइन घर बैठे भी आवेदन कर सकते हैं।

आवेदक के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया हेतु पोर्टल पर वीडियो Tutorial भी डाला हुआ है, जिसको देखकर रोजगार कार्यालय में पंजीकरण ऑनलाइन के माध्यम से स्वयं किया जा सकता है।

आवश्यक डॉक्यूमेंट्स (Imp. Documents)

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि साक्षात्कार वाले दिन उम्मीदवार दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र साथ ले कर आए।

सभी इच्छुक आवेदक प्रातः 10 बजे, उप रोजगार कार्यालय संगडाह में 06 फरवरी 2024 को पहुंच कर इस मौके का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01702-222274 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Admin

Prabhat Chauhan, founder of SarkariJobsbharti.in, leverages his background in Political Science and Economics to provide insightful guidance for navigating government job opportunities in India.

Leave a Comment