Bihar LRC Recruitment 2023 Notification Out for 10101 Posts Amin, Special Survey Assistant Settlement officer, Kanungo; Apply Now

By Admin

Updated on:

Follow Us

Bihar LRC Recruitment 2023: बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने अमीन, विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त अधिकारी, कानूनगो के 10101 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए है।

Bihar LRC Recruitment 2023

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बिहार LRC भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार एलआरसी भर्ती 2023 से संबंधित सभी जानकारी जैसे, बिहार LRC भर्ती 2023 पात्रता, बिहार LRC 2023 चयन प्रक्रिया, बिहार एलआरसी 2023 परीक्षा पैटर्न 2023, बिहार एलआरसी पिछला वर्ष पेपर, बिहार एलआरसी 2023 एडमिट कार्ड 2023 और आवेदन करने से पहले सभी निर्देश पढ़ें।

All details for the post of Bihar LRC Recruitment 2023

DepartmentBihar Revenue and Land Reforms Department
Post NameAmin, Assistant, Kanungo
Total Vacancies10101
Apply modeOnline
Last date to apply12 May, 2023
Educational Requirements12th/Diploma
SalaryRs. 25,000-59,000/Month
Official Websitedlrs.bihar.gov.in
Join Telegram Channel for latest govt job updatesClick Here

Bihar LRC Recruitment 2023 जानिए कितना मिलेगा वेतन

चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 25,000 से लेकर 59,000 तक का वेतनमान दिया जायेगा साथ ही चयनित अभ्यार्थी अन्य भत्तों के पात्र भी होंगे।

Application Fees for Bihar LRC Recruitment 2023

  1. Gen/EWS/OBC (male/female): ₹800/-
  2. SC/ST(male/female)/Physically Disabled candidate: ₹400/-

Important Dates for the post of Bihar LRC Recruitment 2023

Apply Start from13 April, 2023
Last date to apply12 May, 2023

How to apply for the post of Bihar LRC Recruitment 2023

बिहार LRC भर्ती 2023 में अपना आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें:

  1. अभ्यर्थी सर्वप्रथम आवेदन पत्र भरने हेतु “Click here for Registration” Link पर Click कर कम्प्यूटर स्क्रीन पर मांगे गये सभी सूचनाओं को सही-सही प्रविष्ट कर अपने Registration की प्रक्रिया को पूरी करें। अभ्यर्थी Registration करने के समय यह ध्यान रखें कि वे अपना ही emial_id एवं mobile No. का इस्तेमाल कर रहे हों, क्योंकि Registration एवं अन्य संबंधित सूचनाएँ उसी email_id एवं mobile no. पर भेजी जाएगी। सफलतापूर्वक Registration के बाद Provisional Registration Number तथा Password एवं अन्य संबंधित सूचनाएँ उसी email_id एवं mobile no. पर भेजी जाएगी। ऑनलाईन आवेदन में अंकित email_id, Mobile Number एवं प्राप्त Provisional Registration Number तथा Password को सुरक्षित रखना आवेदक की जिम्मेवारी होगी अन्यथा पर्षद किसी भी तरह की परेशानी के लिए उत्तरदायी नहीं होगा ।
  2. Step – Two (Basic Details): सफलतापूर्वक Registration हो जाने के उपरांत अभ्यर्थी अपना Registration Number एवं Password डालकर Submit बटन पर Click कर अपने Account में Login करें तथा कम्प्यूटर स्क्रीन पर Basic Details से सम्बन्धित Required Entries को पूरी तरह भरें एवं Save & Next बटन पर Click करें।
  3. Basic Details भरने के बाद अभ्यर्थी कम्प्यूटर स्क्रीन पर शैक्षणिक योग्यता से संबंधित Required Entries को पूरी तरह भरे एवं Save & Next बटन पर Click करें।
  4. Step-Four (Work Experience): Educational Qualification Details भरने के बाद अभ्यर्थी कम्प्यूटर स्क्रीन पर कार्य अनुभव (Work Experience) से सम्बन्धित Required Entries को पूरी तरह भरें एवं Save & Next बटन पर Click करें।
  5. Step – Five (Upload Photo, Signature & Documents): Educational Qualification / Work Experience आदि से सम्बन्धित सूचनाओं को भरने के बाद अभ्यर्थी अपना उच्च Contrast का रंगीन पासपोर्ट साईज फोटों एवं हस्ताक्षर कर कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिये गये निर्देश के अनुसार Scan कर निर्धारित स्थान पर Upload करें। साथ ही कम्प्यूटर स्क्रीन पर मांगे जा रहे बांछित अभिलेखों की Scan Copy को JPG या PDF Format में निर्धारित स्थान पर Upload कर Save & Next बटन पर click करें।
  6. Step – Six (Preview your Application): अभ्यर्थी अपना Photo, Signature एवं वांछित अभिलेखों को Upload करने के बाद अपने द्वारा दी गई सूचनाओं को अच्छी तरह जाँच लें। यदि जाँच के क्रम में Step-Two, Step – Three, Step-Four एवं Step-Five में दी गयी सूचना गलत पाई जाती है तो अभ्यर्थी अपने इस सूचना को Back बटन पर Click कर अपने Information को सुधार कर Submit & Next बटन पर Click करें, ताकि आपके द्वारा पुनः दी गयी सूचनाएँ Update हो सकें। भरे गये आवेदन पत्र के Review में सारी सूचनाएँ सही है तो अपना Declaration देकर “Final Submit” बटन पर Click करें, ताकि अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क जमा कर सकें।
  7. Step – Seven (Payment of Examination Fee): अभ्यर्थी द्वारा भरी गयी सारी प्रविष्टियों के Preview को देखकर “Final Submit” करने के बाद “Proceed to Payment” बटन पर Click कर कम्प्यूटर स्क्रीन पर परीक्षा शुल्क भरने के निर्देश के अनुसार Payment की प्रक्रिया को पूरी करें। जमा किये गये परीक्षा शुल्क को लौटाया नहीं जायेगा।

Important Links for Bihar LRC Recruitment 2023

Join TelegramClick Here
Official Notification PDFClick Here
Official WebsiteClick Here
More related jobsBihar Pharmacist Recruitment 2023 Total 1539 Vacancies Apply Now

FAQs

What is the last date of Bihar LRC?

The last date to apply for Bihar LRC Recruitment 2023 is 12 May, 2023 as per the latest notifications released.

What is the salary of Department of Revenue and Land Reforms Government of Bihar?

The salary of Department of Revenue and Land Reforms Government of Bihar is Min. Rs. 25,000 upto 59,000 per month, other allowances are provided as well (source notification released on April, 2023).

What is the salary of Bihar Amin per month?

The salary of Bihar Amin per month is 31000/- (Honorarium 24202.50, EPF & ESI contribution 2797.50, reimbursement of mobile laptop and internet expenses 4000.00 per month) [for 12 months].

How to apply for Bihar LRC Recruitment 2023?

Follow these steps to apply for Bihar LRC Recruitment 2023. Click here for full details

Admin

Prabhat Chauhan, founder of SarkariJobsbharti.in, leverages his background in Political Science and Economics to provide insightful guidance for navigating government job opportunities in India.

Leave a Comment